जो जीता रहा था खातिर तेरी,
क्युं अब उसे जीना बिना तेरे,
ओ मज़ालिम…, ओ मज़ालिम…
जीसे इश्क में दिल दुबाया तेरे,
क्युं अब उसे कहि और दुबाना.
ओ मज़ालिम…, ओ मज़ालिम…
चाह की बातोंमैं वो फ़साने तेरे
शगुफ़्ता शगुफ़्ता वो बहाने तेरे.
बस रहा इक दिल-ए-तन्हा मेरा,
जो बातो का निशाना हुआ तेरी.
जो जीता रहा था खातिर तेरी,
क्युं अब उसे जीना बिना तेरे,
ओ मज़ालिम…, ओ मज़ालिम…
मज़ालिम तेरी अदा ए आफ़रीन,
रिश्ते रहे हर सुहाने सुहाने तेरा.
दिल-ए-फ़क़ीर की झोली भर दो,
हैं जब इश्क का ख़ज़ाना-ए-तेरा.
जो जीता रहा था खातिर तेरी,
क्युं अब उसे जीना बिना तेरे,
ओ मज़ालिम…, ओ मज़ालिम…
कतरा-ए-लहुं रंग-ए-हिना बनकर,
लगाये कुछ इश्क-ए-निशान तेरा.
बस दिल-ए-ज़ख़्म-ए-नज़्ज़ारा मैं,
चूमता रहा हिना सजे हाथ तेरा.
जो जीता रहा था खातिर तेरी,
क्युं अब उसे जीना बिना तेरे,
ओ मज़ालिम…, ओ मज़ालिम…
फ़क़ीरों की भीड मैं घड़ी-दो-घड़ी,
मेरा लम्हा पिघला यादों से तेरी.
तेरे ख़ातिर कभी इल्ज़ाम उठाऐ,
तो क्युं देखे कातिल निगाहें तेरी.
जो जीता रहा था खातिर तेरी,
क्युं अब उसे जीना बिना तेरे,
ओ मज़ालिम…, ओ मज़ालिम…
तेरी ख़ुश्बू-ए-हिना मेरी साँसों मैं,
चैन मिला दर्द को बाहों में तेरी,
दिव्येश स्वप्न-ए-दीदार दिन-रात,
महकता आने कि आहाट से तेरी.
– दिव्येश जे. संघाणी
Share This Story, Choose Your Platform!
Hr. Divyesh Sanghani helps organizations maximize their current strengths and bring out their ordinary greatness to achieve extraordinary results with specializing in aligning human and organizational capabilities behind the corporate mission, vision and values with combines the best of the highly effective Indian spiritual values.
Leave A Comment